नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

घोरावल से किशोरी के साथ आरोपी गिफ्तार

सिंगरौली : नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के गोड़गवां गांव के एक कि शोरी को बहला फुसला कर लेकर भागने वाला आरोपी को यूपी सोनभद्र के घोरावल में पुलिस चौकी प्रभारी उदय चन्द करिहार ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी शिवलाल विश्वकर्मा पिता सीताराम विश्वकर्मा (परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम गोड़गवां का उपस्थित चौकी आकर इस आशय से रिपोर्ट लेख कराया था कि 11 दिसम्बर 2024 को मेरी बच्ची सीमा देवी (परिवर्तित नाम) बिना बताये कही चली गयी है।

जिसकी काफी पता-तलाश किया। लेकिन कही पता नही चला। रिपोर्ट पर थाना गढ़वा में धारा 137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अपहृता एवं आरोपी सुजीत कोल पिता बेचू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम डोडिहार थाना घोरावल जिला सोनभद्र के बीच पिछले कई दिनो से बातचीत हो रही थी। जो आरोपी सुजीत कोल पिता बेचू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम डोडिहार को अपहृता को बहला फुसलाकर ले गया है।

बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी उपरोक्त को ग्राम डोडिहार से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उनि उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, सउनि रमेश साकेत, प्रआर फूल सिंह, धीरेन्द्र पटेल, सहजानंद सिंह, राजेश मिश्रा, राजा एवं सायबर सेल सिंगरौली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Next Post

छात्रों ने कहा गणित, फिजिक्स एवं अंग्रेजी विषय की कोचिंग व्यवस्था करायें

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रभारी सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से छात्रवास का किया निरीक्षण सिंगरौली : अनिल सुचारी सचिव सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर […]

You May Like