सतना :राजकीय रेल पुलिस के 158 वें स्थापना वर्ष के अवसर पर राज्य भर में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक ओर जहां ट्रेनों से लेकर प्लेटफार्म के बीच रेल यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सजगता के साथ कत्र्तव्य निभाने की प्राथमिक आवश्यकता के तौर पर मेडिकल कैंप आयोजित करते हुए जीआरपी कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया.
जीआरपी उप थाना प्रभारी उनि राजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय रेल पुलिस की स्थापना 1 जनवरी 1867 को हुई थी. लिहाजा 158वें स्थापना वर्ष के अवसर पर स्पेशल एडीजीपी सुधीर शाही द्वारा राज्य भर में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तारतम्य में जीआरपी सतना द्वारा भी 1-7 जनवरी तक विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
जीआरपी कर्मियों द्वारा ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से लेकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए सुरक्षा के प्रति जागरुक किया. इसके साथ ही महिला यात्रियों को जीआरपी एमपी हेल्प एप डाउनलोड कराकर उसके उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई. इसी कड़ी में सोमवार को जीआरपी उप थाने में मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया. जिसमें जिला चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ. नमिता द्विवेदी और उनकी टीम ने जीआरपी कर्मियों, रेल रक्षा समिति के सदस्यों, आटो चालकों, टिकट चेकिंग स्टॉफ और आरपीएफ सहित अन्य रेल कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. गनीमत इस बात की रही कि स्वास्थ्य परीक्षण में महज कुछ कर्मचारियों में ही ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की मामूली स्तर की समस्या सामने आई. इसके अलावा सभी कर्मचारी मेडिकली फिट पाए गए