गौरीघाट रोड में बने साईकिल ट्रैक पर अवैध कब्जा
जबलपुर: रामपुर चौराहे से लेकर बादशाह हलवाई मंदिर तक लाखों रुपए खर्च करके साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया था। जिसमें सड़क किनारे लोहे की रेलिंग लगाई गई थी और साइकिल ट्रैक पर आकर्षक पेंटिंग और साज- सजावट के साथ इस ट्रैक का निर्माण किया गया था। जिस पर जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी के लाखों रुपए खर्च हुए थे। लेकिन इस साइकिल ट्रैक को बनने के कुछ समय बाद से ही इसकी हालत खराब होने लगी थी और अब यह नजारा है कि इस पर अवैध रूप से लोग व्यापार कर रहे हैं तो कुछ ने गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। इसके अलावा कई जगहों पर घनी झाड़ियां भी उग गई हैं। इसके साथ ही साइकिल ट्रैक के पत्थर और पेंटिंग आदि पूरी तरह से उखड़ गई है।
साईकिल तो दूर, पैदल चलने नहीं बचती जगह
बड़े-बड़े घरों और बंगलों के सामने सड़क किनारे बने साइकिल ट्रैक पर लोगों के घरों की गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं। जिसके कारण साइकिल चलाना तो दूर इन बड़ी-बड़ी गाड़ियों के बाजू से निकलने पैदल निकलने वाले लोगों के लिए भी जगह नहीं बचती है। जिसके कारण उन लोगों को सड़क से ही चलना पड़ता है और यहां तेज रफ्तार में दौड़ती हुई गाड़ियों के कारण कभी भी पैदल और साइकिल से चलने वाले राहगीरों के साथ दुर्घटना होने की आशंका जताई जा सकती है।