नवभारत न्यूज
रीवा, 9 दिसम्बर, प्रदेश के साथ-साथ मऊगंज जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने सभी कार्यालयों में शनिवार, रविवार तथा अन्य अवकाश के दिनों में कर्मचारी तैनात रखने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने विभागीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी तैनात करें. अभियान की अवधि में प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ देते हुए हितलाभ का वितरण कराएं. जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कर्मचारी तैनात करें.