मां-बेटे पर रॉड, डंडे से हमला
जबलपुर:अधारताल थाना अंतर्गत गुजराती मोहल्ला में चल रही मंदिर समिति की बैठक के दौरान बदमाशों ने पहुंचकर हंगामा करते हुए रॉड, डंडे से हमला कर मां-बेटे को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि लालू काछी 50 वर्ष निवासी गुजराती मोहल्ला अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर लगभग 12 बजे मोहल्ले के 20-25 लोग मंदिर समीति की बैठक कर रहे थे उसी समय मोहल्ले के राजेश गुजराती, पवन गुजराती, संजय गुजराती, रितिक गुजराती आये और उसके उस पर रॉड, डंडे से हमला कर दिया। मां बीच बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
