बायपास पर अर्जुन बड़ोद ब्रिज की तीन लेन शुरू होगी मार्च में

दूसरी लेन दिसंबर शुरू होने की संभावना
इंदौर:बायपास पर स्थित गांव अर्जुन बड़ोद फ्लाई ओवर ब्रिज की तीन लेन मार्च तक शुरू हो जाएगी. यह ब्रिज एनएचएआई 800 मीटर लंबा और  सिक्स लेन चौड़ा बना रही है. बायपास के इस जगह लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी. ब्रिज का दूसरी तीन लेन दिसंबर तक शुरू होने की संभावना है.बायपास पर एनएचएआई तीन ब्रिज बना रहा है. पहला थ्री लेयर ब्रिज एमआर-10, दूसरा रालामंडल और तीसरा अर्जुन बड़ोद का फ्लाई ओवर ब्रिज. उक्त तीनों ब्रिज का निर्माण ठेका एनएचएआई ने मल्होत्रा कंस्ट्रक्शन को 137 करोड़ में दिया है.

अर्जुन बड़ोद फ्लाई ओवर के निर्माण पर 35 करोड़ की लागत आएगी. अर्जुन बड़ोद फ्लाई ओवर की एक तरफ की तीन भुजा वाली लेन 31 मार्च तक शुरू होने का दावा एनएचएआई ने किया है. ध्यान रहे कि अर्जुन बड़ोद गांव के आसपास लाजीस्टिक हब बन गया है. इस कारण यहां कंटेनर और भारी वाहन बड़ी संख्या आते और खड़े होते है. इस वजह से यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है. ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई ने यहां फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय किया. फरवरी 2024 में काम शुरू किया गया था और मार्च में एक तरफ की भुजा शुरू करने का दावा किया है.

जल्द जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
एनएचएआई के रीजनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश बांझल ने बताया कि लाजिस्टिक हब के कारण यातायात जाम होता है. जल्द ही जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि तीन लेन का एक तरफ का आवागमन मार्च में शुरू करने की कोशिश है

Next Post

सुपर कॉरिडोर पर पांच निजी हाईराइज की अनुमति

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एमआर – 12 सड़क में आलयमेंट बदलने का टीएनसीपी को निर्देश मेट्रो के अधिकारियों को बचे काम जल्दी पूरे करने के आदेश प्रमुख सचिव ने ली इंदौर सभी विभागीय अधिकारियो क्लास इंदौर: सुपर कॉरिडोर पर हाईराइज बिल्डिंग […]

You May Like

मनोरंजन