नीमच। जावद के ग्राम खोर में विक्रम(अल्ट्राटेक) सीमेंट फैक्ट्री की दुर्गा कॉलोनी में बिना अनुमति रात में 100 से अधिक हरे-भरे पेड़ काट दिए। इनकी लकडिय़ां टेम्पो में पैक कर जावद भेजी जा रही थी। खोर के ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ लिया। जब खोर सरपंच बलराम जाट को जानकारी मिली तो उन्होंने शिकायत पटवारी से की। पटवारी ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया।
खोर निवासी अशोक गुर्जर ने बताया कि लगभग 60 लोडिंग टेम्पो लकड़ी काटकर बाहर भेजी है जो बेची जाएगी। इसकी कोई जानकारी पंचायत व प्रशासन को नहीं दी ना किसी से अनुमति ली। तहसीलदार मयूरी जोक ने कहा कि यदि पेड़ काटे जाते हैं तो उसकी अनुमति ग्राम स्तरीय समिति से लेना आवश्यक होता है लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
एसडीएम को प्रतिवेदन भेजा है जो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, फैक्ट्री के एचआर प्रमुख भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि संबंधित व्यक्ति छुट्टी पर है इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता।