कमरे में आग लगने के बाद भाग नहीं सका था मृतक, जांच में खुलासा
माता-पिता पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत चंडी मोहल्ला भीटा में सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ था। घर में आग लगने पर युवक जिंदा जल गया था। मर्ग जांच में खुलासा हुआ कि युवक को घर में कैद किया गया था इतना ही नहीं उसके हाथ-पैर बांध दिए थे आग लगने पर वह भाग नहीं सका और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई थी। मर्ग जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने मृतक के माता-पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं।
क्या है मामला
विदित हो कि 24 नवम्बर 2024 को चंडी मोहल्ला भीटा में एक मकान में आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों अभिषेक उर्फ रविंद्र भूमिया 20 वर्षीय की मौत हो गई थी। हादसा उस वक्त हुआ था जब मृतक घर में अकेेला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मामले को जांच में लिया था।
शराब पीकर करता था मारपीट
मर्ग जांच मेंं यह बात सामने आई कि अभिषेक भूमिया शराब पीने का आदि था और नशे में धुत होकर माता-पिता के साथ मारपीट करता था। माता-पिता उसे रस्सी से बांध देते थे। घटना दिनांका को भी माता-पिता उसके हाथ पैर-बांधकर चले गए थे।
मर्ग जांच में हुआ खुलासा
मर्ग जांच में यह बात भी सामने आई कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। देखते ही देखते घर भी धू-धू कर जलने लगा था युवक ने खुद की जान बचाने की कोशिश की परंतु उसके हाथ पैर बंधे थे इसके लिए वह भाग नहीं सका और आग की लपटों में घिर गया। गृहस्थी खाक हो गई और अभिषेक जिंदा जल गया था। मर्ग जांच में खुलासे के बाद गोराबाजार पुलिस ने मृतक के पिता सिम्मू भूमिया, मां पार्वती भूमिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।