खेलो इंडिया केन्द्र में प्रशिक्षकों के लिए साक्षात्कार 15 जनवरी से

उदयपुर 03 जनवरी (वार्ता) राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर की ओर से खेलो इण्डिया केन्द्र पर प्रशिक्षण देने के इच्छुक प्रशिक्षकों को 15 जनवरी से खेल अनुसार साक्षात्कार के लिए आमन्त्रित किया है।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि इसके तहत इच्छुक प्रशिक्षक साक्षात्कार के लिए जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 11.30 बजे उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को कुश्ती एवं बास्केटबाल, 16 को एथलेटिक्स, खो-खो तथा कबड्डी तथा 17 जनवरी को फुटबाल, सॉफ्टबाल, वॉलीबाल व तैराकी के लिए साक्षात्कार होंगे।

Next Post

तेंदुआ को रौंदने वाले वाहन की तलाश में जुटा वन अमला

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चिल्हारी(उमरिया)। जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क अंतर्गत पनपथा परिक्षेत्र में बीती रात एक मादा तेंदुआ को टक्कर मार कर मौत के घाट उतारने वाले वाहन की तलाश की वन अमले द्वारा की जा रही है। इसके लिये […]

You May Like

मनोरंजन