हर विधानसभा के विजन डॉक्यूमेंट के लिए आयोजित करें बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा
इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित बैठक में इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रत्येक विधानसभा का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाए. इसके लिए विधायकगणों के साथ में कलेक्टर बैठक लेकर दस्तावेज़ तैयार करें.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विगत दिनों आयोजित हुई बैठकों में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को जिला, संभाग और राज्य तीन स्तरों पर सूचीकरण कर लिया गया है.

जन प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है. बैठक के प्रारंभ में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संभाग के विभिन्न कार्यों के संदर्भ में विगत समय में कुल छः बैठक आयोजित की जा चुकी है. इसमें जन प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों के अनुसार कार्य प्रारंभ किए गए हैं. इंदौर कमिश्नर कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मंत्री नागर सिंह चौहान, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, आईजी श्री अनुराग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इसी तरह इंदौर कलेक्टर कार्यालय से जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, मधु वर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत बैठक में इंदौर पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण में किसानों से चर्चा के निर्देश दिए गए थे. निर्देशों के पालन के क्रम में निर्माण से असंतुष्ट कृषकों के साथ अधिकारियों की चर्चा हो चुकी है. योजना का विस्तृत अभिविन्यास तैयार कराया जा रहा है एवं भूमि अधिग्रहण लैंड पुलिंग के तहत करने हेतु प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है. विगत बैठक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान के संबंध में चर्चा हुई थी, अब छात्रवृत्ति वितरण का कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है.

Next Post

पॉश इलाकों में लग रहा कूड़े कचरे का ढेर

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लाख कोशिशों के बाद भी पटरी पर नहीं सफाई व्यवस्था जबलपुर: शहर में सफाई व्यवस्था ठप हो चुकी है। प्रमुख इलाकों की सड़कों के किनारे जगह- जगह कचरा का ढेर देखने को मिल रहे हैं मिल रहा […]

You May Like