एटीएम काटकर साढ़े चौदह लाख रुपए की लूट के तीन आरोपी लुटेरे गिरफ्तार

ग्वालियर, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में एटीएम काटकर साढ़े चौदह लाख रुपए की लूट करने वाले मास्टरमाइंड सहित दो लुटेरों को हरियाणा के नूह मेवात से गिरफ्तार किया गया है तथा तीसरे को राजस्थान से पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों की कार का पीछा करते हुए अपराध शाखा पुलिस और बहोड़ापुर थाना पुलिस की टीम हरियाणा के नूह पहुंचीं और यहां से दो बदमाशों शाहलीन और शहाबुद्दीन को दबोच लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इनसे करीब तीन लाख रुपए और एटीएम कटर मशीन के अलावा वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की। पुलिस इन्हें पकड़कर ग्वालियर ले आई है और पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस पूछताछ में इनके कुछ अन्य साथियों की जानकारी हाथ लगी है और पता चला है कि शाहलीन ही इस गिरोह का मुखिया है और यह ही तय करता है कि किस एटीएम को निशाना बनाना है।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि अपराध शाखा पुलिस और बहोड़ापुर थाना पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह के एक सदस्य की जानकारी हाथ लगी है, जो कि राजस्थान के डींग रोड का रहने वाला है और इसे भी पुलिस ने उसके घर से उठा लिया है। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने के लिये आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सौ फुटा रोड मोतीझील रोड आनंद नगर में एक सप्ताह पूर्व एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर उसमें से 14 लाख 14 हजार 500 रूपये की रकम उड़ा लिए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इनकी तलाश में पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें लगायीं गयीं थीं।

Next Post

ड्रग के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Thu Jan 2 , 2025
रतलाम, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज पुलिस ने ड्रग के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने आरोपी ईमरान कोका (38) निवासी ईन्दरा काँलोनी मन्दसौर को अवैध मादक पदार्थ एमडी 150 ग्राम, किमती 15,00,000 रुपये […]

You May Like