ग्वालियर: दिव्यकुमार राय क्षेत्रीय प्रबंधक फाइनेसियल सॉफ्टवेयर एण्ड सिस्टम प्रा.लि. निवासी पटेल नगर सिटी सेन्टर ग्वालियर ने थाना बहोड़ापुर में रिपोर्ट की थी कि 100 फुटा रोड हाऊस न. 426 बार्ड न. 5 मोतीझील रोड आनंद नगर में एसबीआई बैंक का एटीएम लगा है और रात्रि में ई-सर्वलांइस कंट्रोल रूम मुम्बई से फोन आया कि रात्रि 3 बजे से 3.30 बजे के बीच उक्त एटीएम में लगे कैमरे पर काला स्प्रे दिख रहा है व एटीएम मशीन से छेड़खानी होती दिखी है।
उक्त सूचना पर से वह व एटीएम के चेनल मैनेजर विभाष डे एवं स्टेट बैंक रिजनल मैनेजर अरविन्द मिश्रा को साथ लेकर देखा तो एटीएम मशीन कटर से कटी हुई मिली जिसमे से रूपये निकल गए है। दोपहर में 2 बजे 15 लाख रूपये केश उक्त एटीएम में जमा कराया गया था, जिसमे से 14,14,500 रूपये मशीन मे शेष भरे होना बताये जो रूपये एटीएम में नही थे। कोई अज्ञात व्यक्ति एटीएम तोड़कर रात्रि मे मय एटीएम की केश ट्रे के 14,14,500 रूपये चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0 830/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने की घटना की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) कृष्ण लालचंदानी एवं अति. पुलिस अधीक्षक मध्य अखिलेश रेनवाल को क्राईम ब्रांच एवं थाना बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त टीमों को उक्त प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ कराने हेतु निर्देशित किया गया और साइबर सेल की टीम को तकनीकी सहायता हेतु लगाया गया। बहोड़ापुर पुलिस की आधा दर्जन टीमों को उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा एटीएम काटने की घटना के बाद घटना में प्रयुक्त बिटारा ब्रेजा कार की सीसीटीव्ही फुटेज चेक करते हुए आरोपीगण की तलाश की गई।
पुलिस की टीमों द्वारा तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों द्वारा उपयोग की गई कार की तलाश की गई एवं पुलिस टीम द्वारा एक बदमाश को तकनीकी सहायता के आधार पर फिरोजपुर झिरका जिला नूह मेवात (हरियाणा) से धरदबोचा। जिसके कब्जे से उक्त घटना में उपयोग की गई बिटारा ब्रेजा कार को जप्त किया गया तथा आरोपी के पास से एटीएम काटकर चुराये गये रूपयों में से 2,44,500/-रूपये जप्त किये गये।पकड़े गये आरोपी के बताये अनुसार उसके अन्य साथियों की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा तलाश के दौरान एक आरोपी को डींग रोड़ नगर राजस्थान से पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से पुलिस द्वारा 30,000 रूपये जप्त किये गये। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों से एटीएम काटकर चोरी किये गये रूपयों में से 2,74,500 रूपये नगद, एक बिटारा ब्रेजा कार जप्त की गई।