नयी दिल्ली 01 जनवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नव वर्ष के दिन झूठ एवं छल कपट का राजनीतिक परित्याग करने का का संकल्प लेने की अपील की है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बुधवार को श्री केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि वह आज नव वर्ष के दिन झूठ एवं छल कपट का राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का संकल्प लें। उन्होंने श्री केजरीवाल को नए साल की शुभकामनाएँ देते हुए स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि हम सभी बचपन से ही, नव वर्ष के दिन में बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे एवं नये कार्य करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज नव वर्ष 2025 के पहले दिन आप भी झूठ बोलने के साथ ही छल कपट भरा राजनीतिक व्यवहार जैसी अपनी गलत आदतें छोड़ कर खुद में सार्थक परिवर्तन लाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि मेरे आग्रह पर आप कम से कम यह पाँच संकल्प इस वर्ष जरूर लें।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएँगे।
उन्होंने कहा कि आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे। आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे। यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों एवं सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफ़ी माँगेंगे।
उन्होंने कहा कि आशा करता हूं की आप मेरे इन सुझावों को मानेंगे और झूठ, छल -कपट से दूरी बना कर अपने जीवन में सार्थक सुधार लायेंगे। ईश्वर आपको सुमार्ग पर चलने की शक्ति दें।