प्रतिबंधित डिस्पोजल मिलने पर 50 हजार का स्पॉट फाइन

नगर निगम ने की कार्रवाई
अमानक डिस्पोजल किया जब्त

इंदौर: निगम द्वारा अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल जब्त कर स्पॉट फाईन किया गया. सतगुरू डिस्पोजल पर 50 हजार और नेमावर टांसपोर्ट पर 10 हजार का स्पॉट फाईन किया गया.आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर को अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल मुक्त बनाने के उददेश्य के क्रम में शहर में अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का क्रय व संग्रहण करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है. आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार झोन 18 सीएसआई मुकेश बिसे व उनकी टीम द्वारा झोन क्षेत्र अंतर्गत लोहा मंडी टांसपोर्ट क्षेत्र में सफाई कार्य निरीक्षण के दौरान लोहा मंडी टासंपोर्ट में कार्टून देखा गया.

उक्त कार्टुन की जांच करने पर उसमें अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल भरा मिला. इस पर सीएसआई श्री बिसे द्वारा ट्रांसपोर्टर से पूछताछ की गई, जिस पर टांसपोर्टर ने बताया कि यह सामान सतगुरू डिस्पोजल मालिक रवि बागजाई 4/1 वेयर हाउस रोड सियागंज का है. इस पर निगम की टीम द्वारा मालिक रवि बागजाई से संपर्क कर मौका स्थल पर बुलाया गया. निगम द्वारा सतगुरू डिस्पोजल के 7 कार्टून में भरा अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल जब्त कर संबंधित के विरूद्ध रूपये 50 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसूल की गई. इसके साथ ही नेमावर टांसपोर्ट पर अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल मिलने पर नेमावर टांसपोर्ट पर राशि रूपये 10 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसूल की गई. कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सीएसआई मुकेश बिसे, सहायक सीएसआई श्री विजय यादव व अन्य उपस्थित थे.

Next Post

सुपारी के बीच कट्टों में छिपाकर में ले जा रहे थे शराब

Thu Apr 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने घेराबंद कर पकड़ा, 300 पेटी की जब्त आयशर वाहन सहित 123 कट्टे भी जब्त, आरोपी गिरफ्तार इंदौर: लोकसभा चुनाव के तहत की जा रही कार्रवाई में पुलिस जोन-1 को बड़ी सफलता मिली है. इंदौर से […]

You May Like