खंडवा । व्यापार क्षेत्र इंदौर दूरसंचार सलाहकार समिति गठन 2 वर्ष के लिए किया गया है, हर्ष का विषय है कि दूरसंचार क्षेत्र इंदौर संभाग में और ज्यादा सुधार लाने के लिए खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद को विभाग द्वारा दूर संचार सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि परिमण्डल कार्यालय भोपाल के पत्र क्रमांक एमपीसीओ 18/16 (54)/ 3/2023-सी एफ ए सेक्शन 31-07-2024 के अनुसार सांसद श्री पाटिल को बिजनेस एरिया इन्दौर की दूरसंचार सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। इस समिति का कार्यकाल 13-07-2026 तक अथवा आगामी आदेश तक रहेगा। समिति में अध्यक्ष के रूप में नामित सांसद श्री पाटिल को दूरसंचार सलाहकार समिति मे विभागीय नियमानुसार दूरसंचार सलाहकार समिति द्वारा दूरभाष सुविधा प्रदान की जाती है यह सुविधा लैण्डलाईन दूरभाष अथवा नवीन दूरभाष संयोजन अथवा प्रीपेड मोबाइल पर होगी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सलाहकार समिति के नाते सांसद श्री पाटिल दूरसंचार के अच्छे नेटवर्क,ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही नेटवर्क की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करवाएंगे,साथ ही जिन स्थानों पर नेटवर्क की कमी है उन स्थानों पर उपकरण लगवा कर दूरसंचार की नेटवर्किंग कार्य प्रणाली को गति प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के दूरसंचार सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने पर जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,मंत्री कुंवर विजय शाह, राजेश तिवारी, सूरजपाल सिंह, विधायक कंचन मुकेश तनवे,नारायण पटेल, महापौर अमृता अमर यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री पाटिल को बधाई व शुभकामना दी।
You May Like
-
5 months ago
फिल्मी तरीके से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
-
6 months ago
जेल प्रहरी को धमकाने वाले तीन आरोपी पकड़ाए