विधानसभा उपचुनाव में 5.31 लाख से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

भोपाल, 12 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर और सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान बुधवार को सुबह सात बजे प्रारंभ होकर शाम छह बजे तक चलेगा और इस दौरान पांच लाख इकतीस हजार से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे।

दोनों उपचुनावों के लिए कुल 690 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और निष्पक्ष, निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती समेत सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने आज यहां बताया कि विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि विजयपुर में उपचुनाव के लिए 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दो लाख 54 हजार 817 मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 33 हजार 581 और महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 21 हजार 131 है। इसके अलावा 103 ‘सेवा’ मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दो लाख 76 हजार 604 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। पुरुष मतदाता 1 लाख 43 हजार 197 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 401 है। ‘सेवा’ मतदाताओं की संख्या 195 है।

उपचुनाव संपन्न कराने के लिये 2 हजार 760 अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुचारु मतदान के लिये लगभग 1500 सशस्त्र बल, 1500 जिला पुलिस बल तथा पर्याप्त संख्या में होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं।

दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 100 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट और 100 से अधिक सेक्टर पुलिस ऑफिसर भी तैनात किये गये हैं, जो मतदान की सम्पूर्ण अवधि में अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा यह भी व्यवस्था की गयी है कि पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स के वाहनों पर जीपीएस भी लगाया गया है, ताकि यदि किसी केन्द्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना मिले, तो तत्काल निकटतम सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को सूचना दी जा सके। आयोग द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट के सेक्टर्स इस तरह तय किये गये हैं कि वह अपने अधीन किसी भी पोलिंग बूथ में मात्र 15 मिनट के भीतर पहुँच सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान अवश्य करने की अपील की है।

इन दोनों क्षेत्रों में मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

Next Post

स्ट्रीट डॉग के हमले में 6 साल का मासूम हुआ लहूलुहान

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक कम नहीं हो रहा है। सोमवार शाम 6 साल के मासूम पर हमला किया। मासूम का चेहरा बुरी तरह जख्मी हुआ है, परिजनों ने उसे चरक भवन में उपचार के […]

You May Like