महापौर,आयुक्त ने हाथों में झाड़ू लेकर शहर वासियों को दिया स्वच्छ दीपावली का संदेश

नवभारत न्यूज

खंडवा। स्वच्छता में ही स्वस्थता है, महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने शपथ लेते ही दिल्ली की सडक़ों पर हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता को आमजन से जोड़ा आज हम गर्व से कह सकते हैं कि स्वच्छता में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है, यह बात नगर निगम महापौर अमृता यादव ने प्रदेश के स्थापना दिवस पर नगर निगम के पास हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश देते हुए कही।

महापौर अमृता यादव ने शहर वासीयो से अनुरोध किया कि दीपावली को स्वच्छ और सुरक्षित रूप से मनाए। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए निगम प्रशासन के साथ ही आम जन का सहयोग भी जरूरी है, तभी हम पूरी तरह से शहर को स्वच्छता में सुंदर बना सकते हैं।

समाजसेवी को प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम खंडवा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की पहल ‘स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली’ के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व महापौर अमृता अमर यादव ने किया, नगर निगम प्रांगण महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने मुख्य मार्ग की सफाई की गई,महापौर अमृता यादव एवं निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। नगर निगम की ओर से महापौर अमृता यादव, निगम आयुक्त प्रियंका राजावत एवं उपायुक्त सचिन सिटोले सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारीयो ने भाग लेकर श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर नवनियुक्त निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है,और इस प्रकार के सफाई अभियान में नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। दीपावली के दूसरे दिन छुट्टी होने के बावजूद स्वच्छता दुतो ने प्रत्येक वार्ड, पूरे शहर में सफाई की सभी धन्यवाद के पात्र हे। सुनील जैन ने बताया कि स्वच्छता के इस कार्यक्रम में महापौर आयुक्त के साथ नगर निगम के सभी अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे, और सभी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए इस प्रयास को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

Next Post

समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ शाह ने किया ध्वजारोहण स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम   नवभारत न्यूज खण्डवा । मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। पुलिस परेड […]

You May Like