तलवार और पत्थर मारकर सरपंच पति की हत्या

थांदला: खवासा-थांदला रोड पर एक व्यक्ति की चार लोगों ने मिलकर तलवार और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। मृतक ग्राम पंचायत रतनाली सरपंच का पति है। आरोपी कोर्ट से लड़कियों को छुड़ाकर परिजन को सौंपने की बात को लेकर नाराज थे। इसी के चलते उन्होंने हत्या को अंजाम दिया। मामले में थांदला पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम रतनाली नि. मृतक के भाई ने बताया मेरे गांव के राधेश्याम भुंडा गेहलोद की लडकी सुपुर्द की थी।

जिसे लेकर हम बस स्टेंड खवासा आये थे। वहा से हम सरपंच गंगाराम मुणिया की गाडी से लडकियों को उसके माता पिता के साथ गांव रतनाली के लिए भेज दी थी, मेरे गांव के सभी लोग चले गये थे, मैं और मेरा भाई दोनों अलग-अलग मोटर सायकिल से घर रतनाली जा रहे थे। मेरा भाई राजु पिता बदा भूरिया 35 वर्ष नि. रतनाली का उसकी मोटर सायकिल लेकर मेरे से करीब 50 मीटर आगे चल रहा था और मैं मेरी मोटर सायकिल से पीछे पीछे जा रहा था कि रात करीबन 9.30 बजे बचपन स्कूल के पास खवासा थांदला रोड पहुंचे की मेैने मेरी मोटर सायकिल की लाईट से देखा तो जीवणा गामड, अनील गामड, सोमा गामड व महेंद्र गामड नि. ग्राम अबजगढ थाना रावटी ने मेरे भाई राजू की मोटर साइकिल को रोकी और जीवणा गामड ने अपने हाथ में लिये तलवार मेरे भाई राजू को सिर में वार किया।

जिससे राजू नीचे गिर गया तथा अनिल गामड, सोमा गामड व महेंद्र गामड ने पत्थर उठाकर मेरे भाई राजू को सिर में मारे। मैं दौड़कर मेरे भाई राजू के पास गया तो जीवणा गामड, अनिल गामड, सोमा गामड व महेंद्र गामड पत्थर लेकर मेरे को मारने दौडे तो मैं वहां से दुर भाग गया, थोडी देर बाद जीवणा गामड, अनिल गामड, सोमा गामड व महेंद्र गामड सभी लोग वहां से चले गये तो मैं वापस मेरे भाई राजू के पास गया तो देखा तो मेरे भाई राजू को सिर में चोट लगी होकर खून निकल रहा था मेरे भाई राजू को जीवणा गामड, अनिल गामड, सोमा गामड व महेन्द्र गामड निवासी ग्राम अजबगढ ने राधेश्याम गेहलोद तथा भुंडा गेहलोद की लडकी की बात को लेकर ही इन लोगों ने तलवार तथा पत्थर मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी। पीछे से मौके पर मेरा भाई अर्जुन पिता गलिया, श्यामसिंह पिता बद्दा भूरिया, बलसिंग, भेरू भूरिया आ गए। उन्होंने राजू भुरिया की लाश देखी, फिर हम सभी लोग राजु की लाश को 108 एम्बुलेंस से लेकर सरकारी अस्पताल थांदला ले गए। पुलिस ने जीवणा गामड, अनिल गामड, सोमा गामड व महेंद्र गामड पर प्रकरण दर्ज किया है।
परिजनों ने दिया धरना
थाना थांदला में की गई एफआईआर से नाराज परिजनों ने थाना परिसर में धरना दिया व मांग की कि उक्त घटना में दो पुलिसकर्मी भी सम्मिलित है जिनका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया गया है। उक्त नाम को एफआईआर में दर्ज करने हेतु परिजनों द्वारा धरना किया गया एवं बाद में पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।

Next Post

हम दो साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे :शाह

Wed May 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोरबा 01 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि यदि श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो हम दो साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे। श्री शाह […]

You May Like