सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

वाहन चालक को आई गंभीर चोट
शहपुरा(डिंडोरी ) मंगलवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण बरौदी गांव के झालपानी घाट उतरते वक्त गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा, जहां ट्रक में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

घायल चालक को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Post

हुड़दंगियोंं से निपटने 1,000 का फोर्स रहा तैनात

Wed Jan 1 , 2025
जश्न में होश खोने वालो का लॉकअप में नया साल मना  40  फिक्स  प्वाइंट पर चैकिंग, होटलों, क्लबों की निगरानी बढ़ाई  जबलपुर: घड़ी की सुई जैसे ही 12 बजे पर पहुंची तो एक सेकंड में बीते साले की विदाई और नया साल 2025 का आगमन हो गया।  नए साल के […]

You May Like