नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर जनता से जुड़े मुद्दे के बजाय झूठे वादे और फर्जी बयानबाजी से वोट हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समित के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने रविवार को आप और भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव जनता से जुड़े मुद्दे के बजाय झूठे वादे और फर्जी बयानबाजी के सहारे लड़ रही है। उन्होंने कहा, “दोनों पार्टियां वोट काटने, फर्जी वोट बनाने और विशेष समुदाय के वोट बनाने और काटने की बयानबाजी कर रही हैं। ये दोनों ये सब दिल्ली की परेशानियों से जनता ध्यान भटकाने के लिए कर रही हैं।”
उन्होंने कहा कि 2014 से भाजपा और आप वोट हासिल करने के लिए फर्जी हथंकडे अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनो पार्टियां महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से सीधे जुड़े विषयों पर बोलने से इसलिए कतरा रही हैं, क्योंकि पिछले 11 वर्षों ने दोनों की भागीदारी के कारण ही दिल्ली बेरोजगारी में नम्बर वन बनी है और महंगाई की मार लगभग 2.5 करोड़ जनता झेल रही है। उन्होंने कहा, “एक तरफ श्री अरविन्द केजरीवाल झूठे वादों के सहारे वोट बटोरने की चाल चल रहे हैं, तो भाजपा उन पर आरोप लगा रही और जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से यह ड्रामा दिल्ली की जनता देख रही है और दोनों नौटंकी का मतदान के दिन जवाब देगी।” उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को जनता के हितों, अधिकारों, विकास और कल्याण से कोई सरोकार नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा, “कोई रोहिंग्या शरणार्थियों का वोट कटवा रहा है, तो कोई पूर्वाचंलवासियों का वोट कटवा रहा है। मैं श्री केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि बिना पुख्ता दस्तावेजों के इन लोगों के वोट बन कैसे गए? कहीं आप सरकार में तो छेद नहीं? जिस रास्ते से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध वोट बने हैं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की 15 साल सरकार रही, परंतु भ्रष्टाचार या किसी भी तरह की अनैतिक प्रशासनिक कार्रवाई पर किसी ने उंगली तक नहीं उठाई।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के बीच दिल्ली के विकास की बात कर रहे है, मंहगी बिजली, गंदा पानी से राहत, दुरस्त परिवहन व्यवस्था, बेहतर शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदूषण से मुक्ति, यमुना के पानी को पेयजल बनाने, गंदगी, कूड़े सहित सड़कों के पुनर्निमाण, नालों और नालियों को पूरी सफाई करने की चर्चा करके लोगों नरकीय जिंदगी से निजात दिलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन ये दोनों पार्टी इन मुद्दे के बजाय वोट काटवाने और वोट जोड़वाने में लगी हुयी हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच शीला दीक्षित सरकार के 15 वर्षों के विकास के कामों की चर्चा भी जनता के बीच कर रहें है, और जनता भी श्रीमती दीक्षित के द्वारा किए गए कामों के आधार पर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात कर रह हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की बदहाली को मैंने एक महीने की दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान नजदीकी से देखी हैं। हर गली, मोहल्ले, छोटी बड़ी कॉलोनियों, झुग्गी तथा मलीन बस्तियों, ग्रामीण और शहरीकृत गांवों सहित सड़कों पर रहने वाले श्रमिकों के संघर्ष को देखा है और उनके साथ चर्चा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और श्री केजरीवाल के कुशासन, भ्रष्टाचार और अवसरवादी राजनीति के कारण दिल्ली पूरी तरह बर्बाद हो गई है।