ग्वालियर: बहुउद्देशीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) अपनी प्रमुख मांगों पर किसी प्रकार की सुनवाई न होने से आक्रोशित हैं। इसलिए जिले में कार्यरत सभी एएनएम कार्यकर्ताओं ने सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर मामले पर जल्द समाधान निकालने की बात कही। इस दौरान जिलेभर में टीकाकरण अभियान पूरी तरह प्रभावित हुआ।
संयुक्त एएनएम एसोसिएशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने बताया कि एएनएम कार्यकर्ता का मूल्य कार्य संपूर्ण वैक्सीनेशन करना है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा रिपोर्टिंग के कार्य एवं घर-घर सर्वे करने का कार्य कराया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ता मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं। वहीं विभाग के द्वारा रिपोर्टिंग करने के लिए लैपटॉप, टैबलेट, डोंगल, मोबाइल डाटा जैसे सिस्टम भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, बावजूद उसके वह स्वयं के खर्चे पर कार्य कर रहीं हैं।
एसोसिएशन ने सीएएमचओ को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में एएनएम की समस्याओं का लिखित निराकरण नहीं किया गया तो सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का घेराव करेंगे। जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि अपने स्तर पर जो भी समाधान होगा, वह 28 दिसंबर की बैठक में किया जाएगा।प्रदर्शन में राजकुमारी गोयल, शारदा मौर्य, सुमन नरवरिया, कमलावती सोलंकी, संध्या यादव, राधा नरवरिया, सुमन भदौरिया, आरती यादव, मिथलेश दिनकर, दीप्ति यादव, शिवानी राठौर, राखी शिंदे, आदि मौजूद थीं।