रीवा:उमरिया जिले के ग्राम पंचायत सचिव को दस हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया. लंबित बिल भुगतान के लिये कमीशन के रूप में 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी. आरोपी 10 हजार रूपया लेते पंचायत भवन के सामने पकड़ा गया. जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अंकुर तिवारी निवासी ग्राम रोहनिया तहसील मानपुर जिला उमरिया ने एसपी लोकायुक्त रीवा कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी.
जिसमें बताया था कि दो लाख के लंबित बिल भुगतान के लिये कमीशन के रूप में 7.5 परसेंट के हिसाब से 15 हजार की रिश्वत ग्राम पंचायत माला जनपद पंचायत मानपुर के सचिव संतोष सोनी द्वारा मांगा जा रहा है. शिकायत का सत्यापन प्रभारी लोकायुक्त एसपी द्वारा कराया गया. शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी शिकायतकर्ता से 5 हजार की रिश्वत ले चुका था. आरोपी सचिव को रंगे हाथ पकडऩे के लिये योजना बनाई गई और पंचायत माला सचिव संतोष सोनी को मंगलवार की दोपहर पंचायत भवन के सामने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया. कार्यवाही होते ही हडकम्प मच गया. कार्यवाही का नेतृत्व निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने किया. साथ में 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही. आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.