प्रथम चरण के लिये 17 अप्रैल को बंद होगा चुनाव प्रचार

भोपाल, (वार्ता) लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के जिन 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, वहां पर 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होना है, अत: इन क्षेत्रों में 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से ही चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है।

प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है।

इस हेतु सघन अभियान चलाया जाता है।

प्रथम चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Next Post

आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का नाम विद्यासागर के नाम पर - यादव

Wed Apr 17 , 2024
कुंडलपुर, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि सागर में खुलने वाले आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का नामकरण आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के नाम पर किया गया है। डॉ यादव ने दमोह जिले में स्थित प्रसिद्ध दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य समयसागर महाराज के “आचार्यपद पदारोहण” समारोह […]

You May Like