ब्राजील में विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 17 घायल

ब्रासीलिया, 23 दिसम्बर (वार्ता) ब्राजील के दक्षिणी शहर ग्रामाडो के शहरी केंद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक लोग घायल हो गए।

सीएनएन ने नेशनल सिविल डिफेंस के सूत्रों के हवाले से सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुई। विमान एक इमारत की चिमनी से टकराया, फिर एक आवास से और अंत में एक फर्नीचर की दुकान से जा टकराया। विमान में सवार 10 लोगों की मौत हो गयी और रियो ग्रांडे डो सुल में लगी आग में 17 लोग घायल और बीमार हो गये।

सार्वजनिक सुरक्षा विभाग की रिपोर्टों के अनुसार, अधिकतर लोग दुर्घटना के दौरान लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण बीमार हो गये। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने बताया कि विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। अधिकारी इस त्रासदी के कारणों की जांच कर रहे हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने ‘एक्स’ पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वायु सेना दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, और संघीय सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को जल्द से जल्द स्पष्ट करने के लिए काम कर रही है।”

Next Post

पुतिन ने जनवरी 2025 में विदेश यात्रा की बनाई योजना

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 23 दिसंबर (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल जनवरी में विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यह जानकारी दी। समाचार एजेन्सी ‘स्पूतनिक’ के अनुसार […]

You May Like

मनोरंजन