जबलपुर: संजीवनी नगर थाना अंतर्गत भूकम्प कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात, नगदी रूपए पार कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक श्रीमती प्रिया जघेला 36 वर्ष निवासी भूकम्प कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह प्रायवेट नौकरी करती है परिवार में वह एवं पति वालकृष्ण जंघेला रहते हैं 20 दिसम्बर को शाम लगभग 7.30 बजे घर में ताला लगाकर वह अपने मायके चौथा पुल एवं पति पचमढी चले गए थे।
जब लौटकर आई तो मेन गेट के दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ था उसके बाद हाल का दरवाजा देखा तो उसका भी कुंदा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी दो अलमारी खुली हुई थी सामान बिखरा हुआ था वही पर मंदिर में रखा गुल्लक टूटा हुआ था। ऊपर के कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी सामान बिखरा हुआ था। अलमारियो में रखे सोने चांदी के जेवरात, नगदी रूपए गायब थे।