सीधी, 22 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक नायब तहसीलदार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार मझौली तहसील मुख्यालय में 25 हजार की रिश्वत लेते प्रभारी नायब तहसीलदार को उनके शासकीय आवास में ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया गया। नायब तहसीलदार बाल्मीक प्रसाद साकेत वह फरियादी प्रवेश कुमार शुक्ला से परिवार की जमीन का नामांतरण आदेश करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।