खेलों में खरगोन जिले के बढ़ते कदम

एकलव्य विद्यालय खरगोन के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

 

खरगोन. कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त जनजातीय श्री प्रशांत आर्य के विशेष निर्देशन में जनजातीय कार्य विभाग विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित कर प्रदेश में अपना नाम ऊंचा कर रहा है। खेलों के प्रति सहायक आयुक्त श्री आर्य ने विशेष रणनीति बनाकर कार्यशाला आयोजित की एवं प्रतिदिन खेलों का संचालन स्कूल में हो इसके लिए व्हाट्सएप पर फोटो डालने के निर्देश दिए गए थे। सहायक आयुक्त श्री आर्य के इन प्रयासों का नतीजा निकलने लगा है।

 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 52 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने ई एम आर एस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें पूरे प्रदेश की टीमों को हराते हुए बालक वर्ग हॉकी में गोल्ड, बालिका का वर्ग हॉकी में सिल्वर, बालक बालिका दोनों वर्ग में खो-खो में तृतीय स्थान, वॉलीबॉल में बालक वर्ग में तृतीय एवं बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी जब कलेक्टर श्री शर्मा को मिली तो उन्होंने 09 दिसंबर को बच्चों को बधाई देने एवं उन्हें सम्मानित करने के उनसे मुलाकात की और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जिसमें जिले के 20 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे उन्हें शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पवी दुबे, प्राचार्य श्रीमती परवीन दाहिया, जिला क्रिड़ा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता, श्रीमती प्रेमा, श्री सुजीत पाल संस्था के कोच श्री प्रवीण किरावर उपस्थित थे।

Next Post

राेहित को अगले मैचों में पारी की शुरुआत करनी चाहिए: गावस्कर

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एडिलेड 09 दिसंबर (वार्ता) पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपने स्वाभाविक खेल के अनुसार आगामी मैचों में पारी की शुरुआत करनी चाहिए। गावस्‍कर ने दिन रात्रि […]

You May Like