एडिलेड 09 दिसंबर (वार्ता) पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपने स्वाभाविक खेल के अनुसार आगामी मैचों में पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
गावस्कर ने दिन रात्रि टेस्ट में मिली भारतीय टीम की हार के बाद कहा, “मुझे लगता है कि अगले टेस्ट में रोहित को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए। मैं मानता हूं कि पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन इसके बाद लंबा गैप आया और रोहित ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी की। मेरा मानना है कि भारत अगले टेस्ट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी करेगा। ऐसे में रोहित नई गेंद से बल्लेबाजी करें यानि ओपनिंग करें, क्योंकि वही उनका स्वभाविक खेल है। उम्मीद है कि राहुल जब बल्लेबाजी करने आएंगे तो वे दूसरी नई गेंद के समय आएंगे।”
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने गावस्कर की बात काटते हुए कहा, “देखिए जो मैंने पर्थ में देखा उसमें दिखा कि केएल राहुल के पास बहुत अच्छी तकनीक है। वह ओपनिंग में बहुत अच्छे से खेल रहे थे, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि सीरीज के बीच में ऐसा कोई बदलाव किया जाना चाहिए।”
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “यही कारण है कि मैं उनको शीर्ष पर चाहता हूं, क्योंकि वहां पर वहां आक्रामक और प्रभावी रहते हैं। उसी शारीरिक भाषा देखकर लगा कि वह वहां पर अधिक ही शांत था।”
उन्होंने कहा, “तथ्य यह है कि उसने रन नहीं बनाए, मुझे नहीं लगता कि वह वहां पर अधिक मैदान पर था। मैं चाहता था कि वह वहां पर और अधिक जुड़े और अधिक उत्साहित हो।”