खरगोन। एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के अचानक लापता होने से परेशानहाल परिजनों को उस वक्त राहत मिली जब राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100/112 पर तैनात अमला महिला को सकुशल घर लेकर पहुंचा।
मिली जानकारी अनुसार थाना बलकवाड़ा क्षेत्र में रेगवां गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला मिली है जो घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। स्टाफ आरक्षक राधेश्याम दुबेला, पायलेट संतोष पटेल ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला को संरक्षण में लेकर पूछताछ की, महिला द्वारा मगर खेड़ीगांव में रहना बताया।
डायल 100/112 स्टाफ वृद्धा को अपने साथ लेकर मगर खेड़ी गाँव पहुंचे एवं वृद्ध महिला कमला बाई पति सुखलाल को सत्यापन उपरांत उनके बेटे के सुपुर्द किया। देररात सकुशल घर तक लाकर मिलाने के लिए परिजन ने आभार व्यक्त किया।
…….