मेलबर्न (वार्ता) भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले नेथन मैकस्वीनी को सैम कॉन्सटास के लिये आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम से बाहर रहना काफी अखर रहा है।
भारत के खिलाफ सीरीज में पदार्पण करने वाले मैकस्वीनी को भरोसा है कि वह जल्द ही टेस्ट टीम में वापसी कर सकेंगे। मैकस्वीनी की जगह सीरीज के अगले दो टेस्ट मैच के लिये 19 साल के कॉन्सटास को बुलाया गया है और उनके मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनर की भूमिका में उतरने की प्रबल संभावना है।
मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ छह पारियों में महज़ 72 रन बनाए थे। उन्होने एक स्पोर्टस चैनल से बातचीत में कहा “ हां मैं बिल्कुल टूट सा गया हूं। पहले ऐसा लगा कि मेरा सपना सच हो गया लेकिन फिर जैसा मैं चाहता था वैसा हो नहीं सका। लेकिन यह सब खेल का एक हिस्सा है। मुझे इसे स्वीकार करना होगा। मै कड़ी मेहनत करुंगा और टीम में अपनी जगह बनाऊंगा।”
गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज ने भले ही रन ज़्यादा न बनाए हों लेकिन गेंद को पुराना करने और क्रीज़ पर समय बिताने के लिए उनकी तारीफ़ भी हुई थी। ख़ासतौर से एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में जब रात में लाइट के अंदर वह और लाबुशेन ने एक अहम साझेदारी निभाते हुए उस सत्र को ख़त्म किया था।
सलामी बल्लेबाज ने कहा “ हम एक ऐसे खेल में हैं, जहां अवसर को नहीं भुनाया तो जगह सुरक्षित नहीं है। ”