पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें

पुलिस महानिरीक्षक एवं डीआईजी रीवा जोन ने पुलिस लाईन में वार्षिक निरीक्षण एवं सैनिक सम्मेलन का किया आयोजन

सिंगरौली : रीवा जोन के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने पुलिस लाईन पचौर का वार्षिक निरीक्षण किया। प्रात: 9 बजे आईजी ने पुलिस लाईन पचौर में पहुंचे।सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई। तत्पश्चात् प्लाटूनों का निरीक्षण किया एवं उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया एवं परेड द्वारा मार्चपास्ट करते हुये सलामी दी गई। वाहनों का निरीक्षण किया गया। वही निरीक्षण उपरांत सैनिक सम्मेलन आयोजित किया।

जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया। साथ ही पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कर्मियो के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया।

जिसमें प्रधान लेखक कक्ष, शस्त्रागार शाखा, स्टोर शाखा व वाहन शाखा, बीडीडीएस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, एएसपी, सीएसपी पीएस परस्ते, एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम, एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन , रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सूबेदार आशीष तिवारी एवं समस्त थाना चौकी क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे है।

Next Post

हितग्राहियों को चिन्हित कर शिविर के माध्यम से तत्काल कराएं लाभान्वित: डीके

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जन कल्याण शिविरों का जायजा लेने पहुंचे ननि आयुक्त सिंगरौली : राज्य शासन के आदेश पर नगर निगम सिंगरौली के वार्डां में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजन किया जा रहा है।शिविर का आयोजन नगर निगम के सभी […]

You May Like