शिवपुरी सहकारी बैंक में 100 करोड़ का घोटाला, अपने पैसों के लिए भटक रहे हैं जिले के किसान, सिंधिया ने सीएम को लिखा पत्र

शिवपुरी: जिला सहकारी बैंक में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। अब इस बैंक को बचाने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। सिंधिया ने बैंक को वित्तीय संकट से बचाने की मांग की है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बैंक को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, जिससे अमानतदारों को उनकी जमा राशि लौटाई जा सके और क्षेत्र के किसानों की लेनदेन प्रक्रिया शुरू हो सके।

सिंधिया ने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर के पत्र को भी संलग्न किया है। इस पत्र में कलेक्टर ने अपनी जांच रिपोर्ट बताई है। इसमें उन्होंने लिखा है कि इस संकट को हल करने के लिए बैंक की अंशपूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना के तहत शेष राशि 14.46 करोड़ एवं सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान कर दी जाए तो किसानों को उनका पैसा मिल सकता है।
इस समय जिला सहकारी बैंक में जिन जमाकर्ताओं का पैसा फंसा है, वह पैसों के लिए भटक रहे हैं। हालत यह है कि कई जमाकर्ता कलेक्टर सहित केंद्रीय मंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ने बैंक की खराब हालत की ओर सीएम का ध्यान आकर्षित कराते हुए पत्र में लिखा है कि बैंक पर क्षेत्र के किसानों की गहरी निर्भरता है, विशेष रूप से खाद, बीज और कृषि आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए।

Next Post

बुमराह और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 474 पर रोका

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न 27 दिसंबर (वार्ता) जसप्रीत बुमराह (चार विकेट) और रवींद्र जडेजा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 474 के स्कोर पर रोकने […]

You May Like

मनोरंजन