इमरती देवी ने की जीतू पटवारी की जल्द गिरफ्तारी की मांग: कहा- ‘पहले किसी को जूता मार दो फिर माफी मांग लो…ऐसा काम माफी के काबिल नहीं’


ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग की है। इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रशासन से पीसीसी चीफ की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जीतू पटवारी ने बीती 2 मई को ग्वालियर में इमरती देवी को लेकर मीडिया से बात करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी। जीतू पटवारी ने कहा था कि ‘इमरती देवी का रस खत्म हो चुका है जो अंदर चासनी होती है गई, अब उसके लिए क्या ही बोलूं…’ इस बयान के बाद इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि जीतू पटवारी आज ग्वालियर में ही हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ एक बार फिर पूर्व मंत्री इमरती देवी के तीखे तेवर देखने के लिए मिले हैं। उन्होंने अभद्र टिप्पणी मामले में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और प्रशासन से जीतू पटवारी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इमरती देवी का कहना है कि इस मामले की रिपोर्ट की है तो गिरफ्तारी भी चाहते हैं। जीतू पटवारी ने जो कहा था उसकी भले ही उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन वह माफी के काबिल नहीं है। पहले किसी में जूता दे दो फिर माफी मांग लो। ऐसे काम को माफी के काबिल नहीं माना जाता है। यही वजह है कि जल्द से जल्द उनको उठाकर जेल में डाला जाना चाहिए।
राजनीतिक भविष्य को लेकर कही ये बात
इमरती देवी ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘मैं डबरा विधानसभा से लड़ती हूं मैं डबरा में ही रहूंगी। डबरा के साथियों के साथ ही काम करूंगी। डबरा में मरूंगी यही जिऊंगी। मेरे नाम को लेकर भांडेर विधानसभा के साथ जोड़ा जा रहा है, लेकिन मेरी पार्टी में वहां के स्थानीय सक्रिय नेता हैं। उनको भी मौका मिलना चाहिए। इसलिए मैं वहां से चुनाव नहीं लड़ सकती।’
‘कांग्रेस अभी भी हवा में उड़ रही है’
इसके अलावा इमरती देवी ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि अंचल में कांग्रेस की चारों सीट पर सफाई होगी। भारतीय जनता पार्टी चारों सीट जीत रही है। कांग्रेस के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी हवा में उड़ रही थी। अभी भी हवा में उड़ रही है। हम जीत कर उड़ेंगे। वह झूठ के साथ उड़ते हैं।

Next Post

सड़क हादसे में एक व्यक्ति और दो बच्चों की मौत, तीन लोग घायल

Thu May 23 , 2024
राजगढ़, 23 मई  मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आज एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्यावरा के निवासी एवं ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा […]

You May Like