साध्वी लक्ष्मी दास की जमानत अर्जी खारिज

सीजेएम कोर्ट ने कहा जमा करो 90 लाख फिर देंगे जमानत, भाई को दी राहत

छिंदवाड़ा. जिले के नोनिकला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के महंत स्व. कनक बिहारी दास जी महाराज के खाते से फर्जी नॉमिनी बनकर 90 लाख रुपए निकालने वाली कथित साध्वी को सीजेएम कोर्ट ने निर्देश दिए कि पहले 90 लाख रुपए जमा कराए इसके बाद साध्वी कोक जमानत दी जाएगी। न्यायालय ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि आवेदिका राशि जमा करने के बाद उसकी रसीद जांच अधिकारी के पास जमा करेगी। इसके बाद ही आवेदिका को अग्रिम जमानत मिल पाएगी। जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की एकलपीठ ने इस मामले में एक अन्य आरोपी हर्ष रघुवंशी को भी राशि जमा कराने की शर्त पर जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत के दौरान आरोपियों को देश छोड़कर नहीं जाने के निर्देश दिए है। भोपाल निवासी साध्वी लक्ष्मी दास और हर्ष रघुवंशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने मामले की पैरवी की। वहीं आपत्तिकर्ता श्याम सिंह रघुवंशी की ओर से अधिवक्ता सुमित रघुवंशी ने पक्ष रखा। मामले के अनुसार आश्रम के महंत कनक दास महाराज ने अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के बाद 2121 यज्ञ करने का संकल्प लिया था। इसके लिए उन्होंने समाज से दान के माध्यम से 90 लाख रुपए की राशि एकत्रित की थी। एक सड़क दुर्घटना में 17 अप्रैल 2023 को महंत की मृत्यु हो गई। आरोप है कि उनकी मृत्यु के बाद स्वयं को शिष्या बताते हुए साध्वी ने महंत का मोबाइल नंबर अपने नाम कर उक्त राशि का बैंक से फर्जी तरीके से आहरण कर लिया। साध्वी ने उसमें से कुछ राशि अपने भाई हर्ष और एक मित्र मनीष सोनी को ट्रांसफर कर दी। इसके बाद छिंदवाड़ा के चौरई पुलिस थाने में आवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दरअसल, साध्वी का भाई हर्ष रघुवंशी पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हो गया था। उसके पास से लग्जरी कार बरामद की गई थी। वही मामले में अब हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है।

धोखाधड़ी कर बनी थी नॉमिनी ०००००००

बम्हनीकला के रहने वाले और श्रीराम जानकी मंदिर समिति के नए महंत श्यामदास महाराज और मंदिर से जुड़े चक्रपाल सिंह पटेल ने 15 दिन पहले संबंधित थाने में शिकायत की थी। इसमें बताया था कि कनक बिहारी दास महाराज का खाता चौरई की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। अकाउंट में 90 लाख रुपए जमा थे। पटेल ने बताया, रीना रघुवंशी मूल रूप से विदिशा की रहने वाली है। वह कनक दास महाराज से 2022 में विदिशा के घमाकर में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में जुड़ी थी। महाराज के निधन के बाद रीना ने कूटरचित दस्तावेजों की मदद से खुद को कनक दास महाराज का नॉमिनी बना लिया। दस्तावेजों की मदद से 28 दिसंबर 2023 को भोपाल से मोबाइल सिम भी अलॉट करवा ली थी।

एक महीने में करीब 90 लाख का ट्रांजेक्शन ०००००००

रीना का खाता भोपाल के यस बैंक में है। 31 दिसंबर 2023 को उसने महाराज के खाते से अपने खाते में एक रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर चेक भी किया। सफल होने पर लगातार ट्रांजेक्शन करती रही। 19 जनवरी को 50 लाख रुपए कैश निकाले। 31 जनवरी को आखिरी बार 9 लाख 99 हजार 999 रुपए का ट्रांजेक्शन किया। एक महीने में ऑनलाइन और ऑफलाइन 89 लाख 80 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराए। अब कनकदास महाराज के खाते में सिर्फ 20 हजार रुपए बचे हैं। 12 जुलाई को मंदिर के नए महंत श्याम दास जी महाराज और चक्रपाल सिंह पटेल ने चौरई थाने में शिकायत की। कार्रवाई नहीं होने पर 18 जुलाई को छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री से शिकायत की। एसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के बाद रीना रघुवंशी उर्फ लक्ष्मीदास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Next Post

ग्रापं धोलीखाली के सचिव को किया निलंबित, जांच संस्थित की

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जनपद पंचायत सीईओं पेटलावद द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार पंचायत सचिव ग्राम पंचायत धोलीखाली जनपद पंचायत पेटलावद अनारसिंह सोलंकी को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए मध्यप्रदेश, […]

You May Like