भोपाल, 21 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित श्री जुगलकिशोर मंदिर को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
खजुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा, ”पन्ना स्थित श्री जुगलकिशोर मंदिर को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा ‘ईट राइट भोग स्थल’ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाना हम सभी भक्तों के लिए हर्ष का विषय है। यह प्रमाण पत्र मंदिर परिसर के प्रसाद व खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया गया है।”
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि के लिए मंदिर प्रशासन को बधाई दी।