जबलपुर:शहर की यातायात ट्रैफिक सिग्नल इस कदर लचर हो गई है यह आधे से अधिक समय यह ठप्प ही पड़ी रहती है। इस की तस्वीर नौदरा ब्रिज पर स्थित यातायात सिग्नल में देखने को मिली यह ट्रैफिक सिग्नल विगत कुछ समय से बंद होने के कारण इस चौराहे को जाम के हालातों से सामना करना पड़ रहा है। रसल चौक, तीन पत्ती एवं तैय्यब अली रोड से आने वाले ट्रैफिक के भारी दबाव के चलते इस चौराहे पर असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है। ना ही इस चौराहे पर यातायात विभाग द्वारा जवा न खड़ा किया गया था और ना ही इस खराब ट्रैफिक सिग्नल को दुरूस्थ कर आम जनता को सहुलियत प्रदान की गई थी।
हवा की रफ्तार से भागते लोग
शहर के नौदरा ब्रिज एवं अन्य जगहों का भी ट्रैफिक सिग्नल के हालत को देखते हुये आम जन हवा की रफ्तार से अपने वाहन लेकर सडक़ क्र ॉस करते है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब ट्रैफिक सिग्नल ठीक ढंग से काम नहीं करते है। परिमाण स्वरूप यह कार्य कभी भी बड़ी दुर्घटना का मुख्य कारण बन सकता है। आलम यह रहता है कि खराब सिग्नल देखकर कोई भी रूकने तैयार नहीं होता है। जिसके चलते शहर के अधिकांश चौराहों पर जाम के हालत दिनभर निर्मित होते रहते है। यातायात विभाग को खराब पड़े सिग्नलों को दुरूस्थ कर शहर की बिगड़ी हुई यातायात छवि को सुधारना चाहिए।