एसईसीएल की भूमिगत खदान में ब्लास्टिंग की चपेट में आने से 2 की मौत

पत्थर की चपेट में आए मजदूर, पूर्व में राजनगर ओपन कॉस्ट में हो चुका हादसा

अनूपपुर, नवभारत। एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र के राजनगर सब एरिया के झिरिया भूमिगत खदान में ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से 2 श्रमिक दबने गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को मनेंद्रगढ़ केंद्रीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह खदान मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित है।

जानकारी के अनुसार झिरिया भूमिगत खदान में कोयला उत्पादन के लिए बुधवार दोपहर ब्लास्टिंग की गई थी। ब्लास्टिंग के बाद करीब 1.15 बजे खदान के सपोर्ट मिस्त्री 52 वर्षीय लखन लाल और 53 वर्षीय ड्रिलर वॉल्टर तिर्की ड्रेसिंग कर रहे थे। ड्रेसिंग के दौरान छत से पत्थर और कोयले का बड़ा टुकड़ा गिरने से दोनों दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल कर्मियों को अन्य कर्मियों की मदद से खदान से बाहर लाया गया। जहां उपचार के लिए केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ लाया गया, चिकित्सकों ने जांच के बाद ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

ज्ञात हो कि इसके पहले 19 अक्टूबर को राजनगर क्षेत्र के ओपन कॉस्ट माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान ठेका कर्मचारी की मौत हो गई थी। इसे लेकर परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने कालरी कार्यालय का घेराव कर दिया था। मामले में एसईसीएल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे।

Next Post

डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत 

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email घायल अवस्था में पत्नी का चल रहा इलाज भोपाल, 4 दिसंबर. बैरसिया इलाके में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत […]

You May Like

मनोरंजन