डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत 

घायल अवस्था में पत्नी का चल रहा इलाज

भोपाल, 4 दिसंबर. बैरसिया इलाके में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मनमोहन साहू (35) ग्राम भुजपुरा कला, थाना नजीराबाद में रहते थे और प्रायवेट काम करते थे. मंगलवार सुबह वह अपनी पत्नी हेमवती साहू के साथ कुलदेवी के दर्शन करने बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित दामखेड़ा आए थे. दर्शन करने के बाद शाम करीब 4 बजे साहू दंपती बाइक से अपने गांव भुजपुरा जाने के लिए निकले. इस बीच ग्राम लंगरपुर जोड़ के पास एक तेज रफ्तार डंपर उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए बैरसिया स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनमोहन साहू को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल हेमवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर ईंटखेड़ी पुलिस ने लांबाखेड़ा स्थित ब्रिज के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की. मृतक की उम्र करीब पचास साल बताई गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है.

00000000

युवक की संदिग्ध हालत में मौत

भोपाल, 4 दिसंबर. हबीबगंज इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कुल बहादुर परिहार (48) अरेरा कालोनी स्थित एक बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे और बंगले पर ही काम करते थे. मंगलवार रात करीब नौ बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Next Post

लोकमता अहिल्या की तीनसौ वीं जयंती पर गूगल मीट पर व्याख्यान

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ओजस्विनी विचार मंच राष्ट्र सेविका समिति ग्वालियर के तत्वाधान में अपने ई – मासिक कार्यक्रम में पुन्यश्लोका लोकमता अहिल्या बाई की तीन सौ वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गूगल मीट पर व्याख्यान आयोजित किया गया। […]

You May Like