भैंसासुर बाबा मार्ग से हटे अतिक्रमण
जबलपुर: केंट नर्मदा रोड- भैंसासुर बाबा मार्ग में सजे अतिक्रमण को हटाने केंट बोर्ड ने मंगलवार को कार्यवाही की। दलबल के साथ पहुंचे केंट बोर्ड अमले ने यहां जमी दुकानों के साथ अन्य अतिक्रमणों पर बुल्डोजर चला दिया। कार्रवाई के दौरान हंगामा भी हुआ।
व्यापारियोंं ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि बिना नोटिस दिए कार्यवाही की गई है। कार्रवाई के चलते हुए हंगामे से जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। सूचना मिलते ही एसडीएम रांझी भी मौके पर पहुंंच गए थे। केंट बोर्ड का कहना रहा कि उक्त रक्षा भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार व्यापारियों को नोटिस दिए गए थे। इसके साथ ही अतिक्रमण स्वयं हटानेकी हिदायत भी दी गई थी परंतु अतिक्रण नहीं हटे जिसके चलते कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।