जबलपुर: गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में शराबियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए रेस्टोरेंट संचालक, कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद जाने से मारने की धमकी देकर भाग गये। जानकारी के मुुताबिक आकाश जैन निवासी पिसनहारी की मढिया का छोटू जैन नाम से रेस्टोरेन्ट है जहां कृष्णपाल परिहार, यादवेन्द्र सिंह कछवाहा शराब पीकर पहुंचे थे खाना खाने बैठे और कर्मचारी दीपक महावर से अभद्रता करने लगे।
इसके बाद दोनों बोलने लगे कि बचा खाना पैक कर दो तो दुकान संचालक ने कहा कि तुम लोग अच्छे से खालो फिर जो बचेगा बता देना पैक भी करवा देंगे इतना कहते ही दोनों उत्तेजित होकर कहने लगेे कि दुकान चलाना मुश्किल कर देंगे और उन्होने फोन कर योगेन्द्र कच्छवाहा को बुला लिया जिसके बाद तीनों एकराय होकर धमकाने लगे। झूमाझटकी करते हुए धमकी दी कि दुकान नही चलने देंगे और अगर कहीं रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।