जबलपुर: मॉडिफाई साइलेंसरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है,जिसको देखते हुए यातायात विभाग द्वारा कार्यवाहियां करना भी शुरू हो चुकी है। उसी क्रम में गढ़ा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति के निर्देशन में गढ़ा यातायात टीआई हरदयाल सिंह के साथ विगत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 3 दिनों से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवा कर चालानी कार्यवाही की गई।
यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि विगत 3 दिनों से यातायात पुलिस द्वारा गढ़ा, पेंटी नाका, मेडिकल और मदन महल क्षेत्र में कार्यवाही की गई। जहां पर मॉडिफाई रूप से बनाए गए साइलेंसरों से तेज आवाज निकाल कर वाहन चलाने वाले 25 वाहन चालकों को पडक़र साइलेंसर निकलवाए गए, साथ ही उनके ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए का समन शुल्क भी वसूला गया।