तेज आवाज साइलेंसरों पर यातायात का शिकंजा

गढ़ा यातायात पुलिस ने 3 दिन में 25 वाहनों के काटे चालान साइलेंसर भी निकलवाए

जबलपुर: मॉडिफाई साइलेंसरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है,जिसको देखते हुए यातायात विभाग द्वारा कार्यवाहियां करना भी शुरू हो चुकी है। उसी क्रम में गढ़ा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति के निर्देशन में गढ़ा यातायात टीआई हरदयाल सिंह के साथ विगत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 3 दिनों से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवा कर चालानी कार्यवाही की गई।

यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि विगत 3 दिनों से यातायात पुलिस द्वारा गढ़ा, पेंटी नाका, मेडिकल और मदन महल क्षेत्र में कार्यवाही की गई। जहां पर मॉडिफाई रूप से बनाए गए साइलेंसरों से तेज आवाज निकाल कर वाहन चलाने वाले 25 वाहन चालकों को पडक़र साइलेंसर निकलवाए गए, साथ ही उनके ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए का समन शुल्क भी वसूला गया।

Next Post

मप्र के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभा रहा इंदौरः मुख्यमंत्री

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एनआरआई 0.3 का सम्मेलन का समापन इंदौर: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में एक अलग साख बनाई और मध्य प्रदेश ने भी साख बनाई है. इंदौर शहर मध्य प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर की भूमिका […]

You May Like

मनोरंजन