भोपाल, 15 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से प्रारंभ होगा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की विभिन्न मुद्दों को उठाने की तैयारियों के बीच यह हंगामेदार होने की संभावना है।
पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव की घोषणा की है और इसके मद्देनजर पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार का कहना है कि सत्र के दौरान किसानों से जुड़े मुद्दे, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार आरंभ होगा। बीस दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में सदन की पांच बैठकें प्रस्तावित हैं। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय को तारांकित प्रश्नों की 888 और अतारांकित प्रश्नाें की 878 समेत कुल 1766 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। जबकि ध्यानाकर्षण की 178, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 14, शून्यकाल की 47 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। आठ विधेयकों की भी सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुयी हैं।