बड़वाह पंचायत सरपंच पर 19.6 लाख रुपये के गबन का आरोप

बड़वाह. खरगोन जिले के बड़वाह कस्बा पंचायत में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत सरपंच चेतना राजेश पाटीदार पर नल-जल योजना के तहत 19,60,105 रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खरगोन ने सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी कर 17 दिसंबर 2024 को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

 

गबन का आरोप और प्रारंभिक जांच

 

शिकायतकर्ता संतोष मालवीय और राजू प्रजापत द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार, सितंबर 2022 से अब तक नल-जल योजना के लिए 37,80,055 रुपये नकद प्राप्त हुए। इनमें से केवल 18,19,950 रुपये बैंक में जमा किए गए, जबकि 19,60,105 रुपये के गबन का आरोप है।

 

फर्जी कागजात का मामला

 

जनपद पंचायत बड़वाह में सरपंच द्वारा प्रस्तुत की गई कैश बुक और रसीद बुक पर पंचायत सचिव के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। इन दस्तावेजों को फर्जी माना गया, जिससे मामले में सरपंच की भूमिका और संदिग्ध हो गई।

 

जिला पंचायत की कड़ी कार्रवाई का संकेत

 

जिला पंचायत ने सरपंच का जवाब असंतोषजनक पाया है और उन्हें 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया है। यदि सरपंच निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। इसमें गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें 30 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेजा जा सकता है।

Next Post

ठंड बरपा रही कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। जिले में ठंड कहर बरपा रही है। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वही पिछले कुछ दिनों से चल रही सर्द हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ी है […]

You May Like