सर्दी- खांसी का चल रहा पीक सीजन

बढ़ती ठंड में मरीजों की संख्या में भी इजाफा

जबलपुर: दिसंबर के महीने में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर अब सर्दी- खांसी बुखार का सीजन भी पीक पर चल रहा है। जिसमें प्रत्येक घरों पर कोई ना कोई व्यक्ति सर्दी- खांसी से ग्रसित मिल रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी रोजाना सर्दी- खांसी बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं।  वहीं इन बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा भी ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है।
20-25 मरीज आ रहे रोजाना
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल विक्टोरिया में रोजाना ही करीब 20 से 25 मरीज सर्दी,- खांसी बुखार से ग्रसित पहुंच रहे हैं।  जिनका चेकअप करके दवाइयां दी जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ जिन भी मरीज को सांस लेने में तकलीफ ज्यादा होती है उसे एक-दो दिन के लिए भर्ती भी किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के सभी डॉक्टरों के यहां सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है,जहां पर लोग उनसे इलाज कराने पहुंच रहे हैं।
ठंड से बचाव जरूरी: सीएमएचओ
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने जिले के सभी लोगों से ठंड में बचने की सलाह दी है।  उन्होंने बताया कि इस समय सुबह और रात को तापमान बहुत कम रहता है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते लोग जरूरी काम हो तभी घर बाहर निकलें और इस ठंडे मौसम में खास तौर पर ठंडी वस्तुओं का सेवन करने से भी परहेज करें, जिससे सर्दी- खांसी जैसी बीमारी लोगों को ना हो।

Next Post

फॉरेक्स मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर अंतरराज्यीय धोखाधड़ी गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई, गुजरात से आरोपी धराया इंदौर:ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा बड़ी सफलता हासिल की गई है। फॉरेक्स मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी […]

You May Like