क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई, गुजरात से आरोपी धराया
इंदौर:ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा बड़ी सफलता हासिल की गई है। फॉरेक्स मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार किया गया है।एक स्थानीय व्यापारी की शिकायत पर यह मामला सामने आया, जिसमें वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से फॉरेक्स ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर एमस्टॉक मैक्स डाउनलोड करवा कर 4 करोड़ 85 लाख रुपये की ठगी की गई थी। सॉफ्टवेयर में फर्जी प्रॉफिट दिखाकर आरोपियों ने फरियादी को बड़े इन्वेस्टमेंट का लालच दिया।
जब फरियादी ने 4 करोड़ 85 लाख रुपये ट्रांसफर किए तो सॉफ्टवेयर में 16 करोड़ का फर्जी लाभ दिखा, लेकिन अमाउंट विदड्रॉल नहीं हुआ। क्राइम ब्रांच ने पहले ही इस मामले में नागपुर, रायपुर और सूरत से 4 आरोपियों 1. आर्यन गुप्ता (नागपुर, महाराष्ट्र) 2. मोहम्मद फेज (रायपुर, छत्तीसगढ़) 3. मोहम्मद आमिर (नागपुर, महाराष्ट्र) 4. सोहेल (सूरत, गुजरात)— को गिरफ्तार किया था। अब इस गैंग के एक अन्य सक्रिय सदस्य हिरेन पटेल (भरूच, गुजरात) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गैंग देशभर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए ठगी करती है। आरोपी ने 50 लाख रुपये फर्जी कंपनी “मानव इंटरप्राइजेज” के नाम पर ट्रांसफर किए थे, जिसमें से 30 लाख रुपये सीधे दुबई भेजे गए। क्राइम ब्रांच की सतर्कता से अब तक फरियादी के 75 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए हैं और 70 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज करवा दिए गए हैं, जो कोर्ट की प्रक्रिया के बाद जल्द वापस होंगे।