बैगा परिवार को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

निवास में ईसाई धर्म प्रचारक साहू पर मुकदमा दर्ज

सिंगरौली : निवास चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवास गांव में बैगा परिवार का धर्म परिवर्तन कराए जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां बैगा परिवार ने पुलिस से शिकायत किया है कि गांव के ही एक युवक घर आकर पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए कहता है। आरोपों के आधार पर मौके से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

शिकायत मिलने के बाद एसपी मनीष खत्री के निर्देश एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज सिंह की टीम ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निवास चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मुन्नी बैगा पति जयचन्द्र बैगा ने निवास चौकी पुलिस को बताया कि निवास गांव निवासी उदयचन्द्र साहू ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करता है। आरोपी जब ईसाई धर्म अपनाने की बात कह रहा था उस समय हमारी समधन सुनीता बैगा एवं हमारे पति भी थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उदयचन्द्र साहू के घर लोग प्रार्थना करने भी जाते हैं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के पास से ईसाई धर्म से सबंधी किताब जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी निगरी एसआई विनय शुक्ला, सउनि दीपनारायण, त्रिवेणी पाल, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभात कुमार दुबे, विडू सिंह, अमित कुमार, रविराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इंदौर पहुँचे

Sun Dec 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा एयरपोर्ट इंदौर पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए हैं। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 […]

You May Like