नवभारत न्यूज
दमोह। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर दमोह में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं, इसी बीच सागर संभाग के कमिश्नर डॉ वीरेंद्र रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार जैन कुंडलपुर के बाद इमलाई वायपास फैक्ट्री के समीप सभा स्थल एवं हेलीपैड का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था बनाने के व्यवस्था निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसडीएमआरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार रघूनंदन चतुर्वेदी, पीडब्ल्यूडी विभाग से अनिल कुमार अठिया, वर्षा मिश्रा, टीआई आनंद सिंह ठाकुर,टीआई रवींद्र सिंह बागरी और भी प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे।