पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
भोपाल: टीटी नगर इलाके में एक अस्पताल संचालक को कार से कुचलने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक डाक्टर विजय सक्सेना स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती दस दिसंबर की रात करीब आठ बजे वह अपनी कार से डीजी होमगार्ड से मिलने के लिए निकले थे. पिकनिक रेस्टारेंट के पास पहुंचने पर एक कार चालक निखिल ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.
डाक्टर ने अपनी कार 23वीं बटालियन की तरफ बढ़ाई और डीजी होमगार्ड के बंगले के पास कार रोककर उतरे. इस दौरान निखिल पीछा करते हुए आया और तेज रफ्तार कार से उन्हें कुचलने की कोशिश की. डाक्टर ने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई. डाक्टर ने शिकायत में बताया कि पिछले महीने निखिल के 96 साल के दादा को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था. उन्हें कई प्रकार की गंभीर बीमारियां थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. इस पर परिवार वालों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है