अस्पताल संचालक को कार से कुचलने का प्रयास

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
भोपाल: टीटी नगर इलाके में एक अस्पताल संचालक को कार से कुचलने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक डाक्टर विजय सक्सेना स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती दस दिसंबर की रात करीब आठ बजे वह अपनी कार से डीजी होमगार्ड से मिलने के लिए निकले थे. पिकनिक रेस्टारेंट के पास पहुंचने पर एक कार चालक निखिल ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.

डाक्टर ने अपनी कार 23वीं बटालियन की तरफ बढ़ाई और डीजी होमगार्ड के बंगले के पास कार रोककर उतरे. इस दौरान निखिल पीछा करते हुए आया और तेज रफ्तार कार से उन्हें कुचलने की कोशिश की. डाक्टर ने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई. डाक्टर ने शिकायत में बताया कि पिछले महीने निखिल के 96 साल के दादा को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था. उन्हें कई प्रकार की गंभीर बीमारियां थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. इस पर परिवार वालों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Next Post

तेलंगाना में ग्रुप-II परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरीः बुर्रा

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, 15 दिसंबर (वार्ता) तेलंगाना लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के अध्यक्ष बुर्रा वेंकटेशम ने कहा है कि राज्य में 783 पदों को भरने के लिए ग्रुप- II की परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं […]

You May Like