भारत ने कनाडा में भारतीय छात्रों की हत्या पर दुख व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 13 दिसम्बर (वार्ता) भारत ने कनाडा में तीन भारतीय छात्रों की हत्या पर दुख व्यक्त किया है और बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए भारतीय नागरिकों और छात्रों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां नियमित ब्रीफिंग में कनाडा में भारतीय छात्रों के साथ हुई घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा, “हम कनाडा में हमारे नागरिकों पर हुई इन भयानक त्रासदियों से दुखी हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

प्रवक्ता ने कहा,“ टोरंटो और वैंकूवर में हमारा उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास इस मामले में हर संभव मदद कर रहे हैं। वे इन घटनाओं की गहन जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।”

श्री जायसवाल ने कहा,“ कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, सुरक्षा और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके, विशेष रूप से भारतीय छात्रों के सामने आने वाले मुद्दों को हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों द्वारा नियमित आधार पर संबंधित कनाडाई अधिकारियों के साथ उठाया जाता है। घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं के परिणामस्वरूप कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए हमने अपने नागरिकों और भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने के लिए सलाह भी जारी की है।”

उन्होंने कनाडा के नागरिकों को भारतीय वीज़ा देने से संबंधित रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर कहा,“ हमने उक्त मीडिया रिपोर्ट देखी है। यह भारत को बदनाम करने के लिए कनाडाई मीडिया के दुष्प्रचार का एक और उदाहरण है। भारतीय वीज़ा देना हमारा संप्रभु कार्य है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता को कमज़ोर करने वालों को वीज़ा देने से इनकार करने का हमारे पास वैध अधिकार है। इस मामले पर कनाडाई मीडिया में जो टिप्पणी हम देखते हैं वह भारत के संप्रभु मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के समान है।”

Next Post

महाकुम्भ-2025 में स्थापित होंगे नए प्रतिमान : योगी

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुम्भनगर, 13 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज से ठीक एक महीने बाद विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 में नए प्रतिमान स्थापित होंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री […]

You May Like