नौवीं में पढऩे वाले भाई की मौत, बहन गंभीर
भोपाल, 11 दिसंबर. छोला मंदिर इलाके में एक तेज रफ्तार आटो चालक ने स्कूटर से जा रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नौवीं में पढऩे वाले भाई की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल बड़ी बहन का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक निखिल कुशवाह पुत्र धनीराम कुशवाह (16) सेमरा गेट थाना बजरिया में रहता था और नौवीं कक्षा में पढ़ता था. उसकी बड़ी बहन रुकमणि कुशवाह (24) डीमार्ट में काम करती है, जबकि पिता ड्रायवरी करते हैं. रुकमणि रोजाना छोटे भाई को स्कूल छोडऩे के बाद अपनी ड्यूटी पर जाती थी. मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रुकमणि छोटे भाई निखिल को उसके स्कूल छोडऩे जा रही थी. कल्याण नगर स्थित मजार के पास एक तेज रफ्तार आटो चालक ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे भाई-बहन सड़क पर गिरकर घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोपहर के समय निखिल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घायल रुकमणि का इलाज चल रहा है.